मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में पीजी के दो विषयों में नेशनल मेडिकल कमीशन ने सीटें इस शैक्षिक वर्ष के लिए बढ़ा दी हैं। कमीशन ने रविवार को सीट वृद्धि की अधिसूचना जारी की। जनरल सर्जरी में तीन और स्त्री व प्रसूती रोग में चार पीजी की सीटें बढ़ी हैं। जनरल सर्जरी में इस शैक्षिक वर्ष में पांच सीटों पर दाखिला लिया जाएगा और स्त्री व प्रसूती रोग विषय में छह सीटों पर दाखिला लिया जाएगा। पीजी के अलावे इस वर्ष एसकेएमसीएच को माइक्रोबायोलॉजी और आई में डीएनबी कोर्स शुरू करने की भी मान्यता दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...