कुशीनगर, अगस्त 29 -- कुशीनगर। संयुक्त जिला चिकित्सालय से संबद्ध स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज के एमसीएच विंग में बुधवार को हुई गर्भवती महिला तथा उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत की जांच के लिए कमेटी गठित होगी। इसमें गायनी के डॉक्टर शामिल होंगे। कसया नगर के वार्ड नंबर-8 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की रहने वाली शबनम पत्नी अरमान गर्भवती थी। बुधवार की सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन पहले उसे कसया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। बताया गया कि उसे किसी निजी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसका सामान्य प्रसव कराने का प्रयास किया गया, जिससे उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई। उसके बाद उसे जनपद मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। परिजन शबनम को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और भर्ती कराए। यहां अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्ट...