बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- कल्याण सिंह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार सेवा पर्व के तहत पौधारोपण और स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रीन ड्राइव के तहत 50 पौधे रौपे गए। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या, डॉ. मनीषा जिंदल के निर्देशन में नोडल अधिकारी डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. अमन अंसारी और डॉ. प्रदीप तिवारी के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में संकाय सदस्यों, सीनियर रेजिडेंट, जूनियर रेजिडेंट, एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने पौधरोपण किया। डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिकता वाले स्थलों की पहचान कर सफाई कार्य की शुरुआत की। चिकित्सा महावि‌द्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा जिंदल ने पौधारोपण करते हुए स्वच्छ एवं हरित वातावरण ही स्वस्थ समाज की नींव है। चिकित्सा विज्ञान में पर्यावरणीय स्वास्थ्य एवं स्वच...