अंबेडकर नगर, अक्टूबर 3 -- अम्बेडकरनगर। महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज के सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में गांधी और शास्त्री की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में गांधीजी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए कहा कि लीडर शिप की भावना हम सभी में होनी चाहिए, साथ ही हमें गरीबों के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ मुकुल सक्सेना, डॉ प्रमोद यादव ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान यूथ आईकॉन प्रवीण गुप्त के संचालन में नि:क्षय पोटली का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉ मनोज गुप्त व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...