उरई, नवम्बर 2 -- उरई। राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन में मरीज की ऑपरेशन के दौरान हुई मौत मामले में मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है। जांच टीम की रिपोर्ट के बाद इलाज में लापरवाही करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत मिल रहे हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज में लापरवाही के लगातार मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। एक ऐसा ही नया ताजा मामला फिर सामने आया है। गौरतलब है कि उरई के ग्राम पडूली गांव निवासी मिलन 30 वर्ष को प्राइवेट पार्ट में अचानक दर्द होने लगा। इस पर परिजन उसे 25 अक्तूबर को मेडिकल कॉलेज ले गए थे। यहां डॉक्टरों ने शनिवार की रात को ही उसका ऑपरेशन कर दिया था। जबकि रविवार की सुबह मिलन की मौत हो गई थी। राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन में ऑपरेशन के दौरान ओटी में मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों पर ल...