लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- लखीमपुर, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल उच्चीकरण का काम लगभग में पूरा हो गया है। संचालन में अब बिजली कनेक्शन का अड़ंगा लगा है। स्वास्थ्य विभाग बिजली कनेक्शन के लिए दो करोड़ रुपए बिजली विभाग को दे चुका है। जबकि कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को पांच करोड़ रुपया स्टीमेट के अनुसार चाहिए। अस्पताल प्रशासन ने बिजली कनेक्शन के लिए तीन करोड़ रुपए की डिमांड शासन से की है। करोड़ों रुपए की लागत से मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल उच्चीकरण का काम पूरा हो गया है। प्रशासन की लापरवाही से जिला अस्पताल के उच्चीकरण में पहले से ही डी ब्लॉक नहीं बन सका है। अब मेडिकल कॉलेज का निर्माण पूरा हो चुका है पर संचालन अब तक शुरू नहीं हो सका है। बताया जाता है कि मेडिकल कॉलेज संचालन के लिए बिजली कनेक्शन का अड़ंगा आ रहा है। बिजली कनेक्शन के लिए ...