औरैया, दिसम्बर 25 -- ककोर। राजकीय मेडिकल कॉलेज चिचोली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश वीर सिंह ने की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के ऐसे शिखर पुरुष थे, जिनका पूरा जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन, लोकतांत्रिक मूल्यों, सहिष्णुता और मानवीय संवेदनाओं को समर्पित रहा। उनका चिंतन और कार्यशैली आज भी युवाओं, विद्यार्थियों और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। उपप्रधानाचार्य डॉ. मनोज मेघवानी ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी लोगों को अटल बिहारी वाजपेयी क...