जहानाबाद, जुलाई 9 -- तीन घंटे तक गया- पटना मुख्य मार्ग रहा जाम जाम घंटों जाम में फंसे रहने से लोगों को हुई परेशानी हुलासगंज, निज संवाददाता मेडिकल कॉलेज को हुलासगंज से स्थानांतरित कर जिला मुख्यालय में बनाए जाने को लेकर विरोध स्वरूप मंगलवार को हुलासगंज बाजार को बंद रखा गया। स्थानीय नागरिकों द्वारा घोषित इस बंद का बाजार वासियों ने पूरी तरह समर्थन भी दिया। बंद के दौरान यातायात व्यवस्था भी ठप कर दिया गया था। सुबह आठ बजे से लेकर साढ़े दस बजे तक जाम रहा। करीब तीन घंटे तक परिचालन बाधित रहने के कारण गया पटना मुख्य मार्ग पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई। हालांकि बाद में थानाध्यक्ष पंकज कुमार के द्वारा समझा- बुझाकर सड़क जाम को हटवाया गया। तब जाकर गाड़ियों का परिचालन शुरू हुआ। इस दौरान बाजार पूरी तरह बंद रखा गया। स्थानीय लोगों ने भी बंद का पूरी...