बस्ती, सितम्बर 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। डीएम रवीश गुप्ता ने महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बस्ती के निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। निर्माण कार्य यूपी स्टेट कांस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड बस्ती करा रहा है। डीएम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि मुख्य भवन में कोटा पत्थर, टाइल्स लगाने व तृतीय तल पर चिनाई का काम चल रहा है। प्रथम तल पर आन्तरिक प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है। बोरिंग सब मर्सिबल का कार्य पूर्ण है। निर्माण कार्य में गैलेन्ट सरिया लगायी जा रही है। डीएम ने पाया कि फर्श पर कोटा स्टोन बिछाया जा रहा है। कैली हॉस्पिटल से नर्सिंग हॉस्टल को जोड़ने वाली सड़क नहीं बनी है। कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य दिसम्बर 2025 तक पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है। डीएम ने निर्देश दिया...