बुलंदशहर, अगस्त 26 -- बुलंदश, संवाददाता। मेडिकल कालेज को संचालित हुए एक साल से अधिक हो गया है। मेडिकल कालेज में एसआर और जेआर के लिए कालेज परिसर में ही आवास बने हैं। इनमें 50 से अधिक डॉक्टर रहते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि पिछले सप्ताह भी पानी और सफाई के संकट को लेकर प्राचार्य से शिकायत की थी, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। अब सोमवार से फिर परेशानी का सामना करना पड़ा। 50 परिवारों के लिए सिर्फ आठ लीटर का एक आरओ लगा है। इसके अलावा यहां लगा वाटर कूलर से भी पानी लीकेज हो रहा है। मंगलवार की सुबह पानी पीने को नहीं मिला तो बाहर से पानी की बोतल खरीदकर लानी पड़ी। डॉक्टरों का कहना है कि पानी के चलते परेशानी झेलनी पड़ रही है। मेडिकल कालेज के नोडल अधिकारी डा. रोहित वार्ष्णेय ने बताया कि आरओ बदलकर नया लगवा दिया है और वाटर कूलर का सामान मंगवाया है, कल...