हरदोई, सितम्बर 13 -- हरदोई। हरदोई मेडिकल कॉलेज के परिसर में स्थितआईपीडी भवन का सीडीओ ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाइस प्रिंसिपल को जल्द ही आईपीडी भवन को हैंडोवर लेकर संचालन कराने के लिए कहा। साथ ही विद्युत सब स्टेशन को जल्द ही बनाए जाने की बात कहीं। मेडिकल कॉलेज के आईपीडी भवन में 120 बेड की व्यवस्था है। इसके अलावा चार ओटी है। आईसीयू वार्ड भी है ।शुक्रवार की दोपहर में सीडीओ सान्या छाबड़ा ने आईपीडी भवन में पहुंच कर प्रत्येक तल पर जाकर भवन की स्थिति देखी। इसके बाद उन्होंने जल्द ही आईपीडी भवन के संचालन के लिए वाइस प्रिंसिपल नरेंद्र कुमार को निर्देशित किया, जो भी कमियां रह गई है उन्हें जल्द ही पूरा करने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने विद्युत सब स्टेशन की कार्यवाही संस्था कॉरपोरेशन के लिए भी जल्द से कार्य पूरा कराई जाने के लिए निर्देशित किय...