एटा, मई 28 -- बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य मीना कुमारी जिले में आईं। उन्होंने महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने को निर्देश दिए। साथ ही महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा की। मेडिकल कॉलेज, पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने सबसे पहले पुलिस लाइन सभागार में महिला जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान कुल आठ प्रकरण आए। एक-एक प्रकरण पर संबंधित अधिकारियों, पुलिस अधिकारी से कार्रवाई की जानकारी ली। प्रत्येक दशा में पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए। निरीक्षण करने मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। कहा कि वार्ड में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था की जाए। शासन द्वारा अनुमन्य सभी सहायता तत्काल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। अति कुपोषित बच्चों को कुपोषण के दंश से बाहर निकाले जाने के लिए जि...