देवरिया, अक्टूबर 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज की पैथालाजी में मरीजों के हित में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। इसके तहत वैक्यूटेनर्स और वैक्यूम वायल की मदद से ब्लड का सेंपल एकत्र करने के कार्य का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। इससे मरीजों को दर्द कम महसूस होगा और बार-बार सीरिंज नहीं लगाना होगा। साथ ही वायल में जरूरत के अनुसार ब्लड ही लिया जा सकेगा। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज की पैथालाजी अत्याधुनिक मशीनों और सुविधाओं से लैस हो रही है। इस दिशा में मेडिकल कॉलेज प्रशासन की कवायद तेज हो गई है। पैथालाजी जांच के लिए ब्लड कलेक्शन सेंटर पर मरीजों का सेंपल लिया जाता है। कई जांच के लिए अधिक ब्लड की जरूरत पड़ती है। एक बार में पांच से सात एमएल ब्लड ही निकल पाता था, जबकि अधिक जरूरत होने पर फिर से सीरिंज से निकालना पड़ता है। इससे वेन पंक्चर होता...