हापुड़, दिसम्बर 26 -- पिलखुवा। बुधवार को अपना घर आश्रम में प्रभुजनों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु जी.एस. मेडिकल कॉलेज की चिकित्सक टीम द्वारा विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य आश्रम में रह रहे प्रभुजनों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की जांच और उपचार करना रहा। चिकित्सा शिविर के दौरान चिकित्सकों एवं सहायक स्टाफ ने प्रभुजनों की मानसिक एवं मनोरोग संबंधी समस्याओं की जांच की तथा आवश्यक परामर्श दिया। अलग-अलग विकारों को ध्यान में रखते हुए मरीजों को आवश्यक दवाएं एवं उपचार उपलब्ध कराया गया। चिकित्सक टीम ने देखभाल से जुड़ी महत्वपूर्ण सलाह भी दी, जिससे प्रभुजनों के स्वास्थ्य में सुधार हो सके। इस अवसर पर अपना घर आश्रम में सेवा समिति द्वारा जी.एस. मेडिकल कॉलेज की चिकित्सक टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उनके सहयोग के लिए ह...