देवरिया, अक्टूबर 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज की पानी की टंकी में मिला शव महाराष्ट्र के रहने वाले केमिकल फैक्ट्री के मालिक रहे अशोक गावंडे का था। गोरखपुर में उनकी ससुराल है। शुक्रवार को महाराष्ट्र से पहुंची पत्नी ने शव की शिनाख्त की। इसके बाद दो चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। पुलिस ने पत्नी और साले का बयान दर्ज किया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर सकती है। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के पानी की टंकी से 6 अक्तूबर को एक व्यक्ति का शव मिला था। लापरवाही मिलने पर शासन ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.राजेश बरनवाल को हटाते हुए मुख्यालय से संबद्ध कर दिया था। काफी प्रयास के बाद शव की शिनाख्त अशोक गावंडे निवासी आदित्य विश्व कॉम्प्लेक्स चंद्रोदय कॉम्प्लेक्स के सामने कुलगांव, ठाणे, महाराष्ट्र के रूप मे...