बस्ती, जनवरी 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज में प्रशासनिक और चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए बदलाव किया गया है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने डॉ. विजय श्रीवास्तव को अस्पताल का नया चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्हें आर्थो विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। कैली अस्पताल में पिछले कई वर्षों से मेडिकल सुपरीटेंडेंट का पद खाली चल रहा था, जिससे अस्पताल का प्रशासनिक ढांचा और चिकित्सीय सेवाएं प्रभावित हो रही थीं। अब तक मरीजों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए रामपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के चक्कर काटने पड़ते थे। प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि अस्पताल के कार्यों को समय पर निस्तारित करने और प्रशासनिक कामकाज में तेजी लाने के उद्देश्य से यह तैनाती की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...