उरई, नवम्बर 1 -- उरई। मेडिकल कॉलेज में प्राइवेट पार्ट का ऑपरेशन कराने के बाद 26 अक्टूबर को युवक की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाया। मेडिकल कॉलेज में यह कोई पहली घटना नहीं है, यहां पहले भी कई मामले हो चुके हैं। उरई के पडूली गांव के 30 वर्षीय मिलन को प्राइवेट पार्ट में दर्द हुआ। परिजन उसे 25 अक्तूबर को मेडिकल कॉलेज लाए। जहां पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने की सलाह दी। इस पर परिजनों ने भर्ती करा दिया। शनिवार रात ही ऑपरेशन हो गया पर रविवार सुबह मौत हो गई। जब मां बुद्धा देवी व भाभी अंदर पहुंची तो डॉक्टरों ने बताया अटैक आया है, और वह सही हो जाएगा। कुछ देर बाद डॉक्टर बाहर आए और मौत की जानकारी दी। जब परिजनों ने विरोध किया तो उन्हें धक्के देकर बाहर निकाल दिया। मां बुद्धा ने बताया बेटा होटल में काम करता था। उसकी दो ...