चंदौली, जुलाई 16 -- सैयदराजा,हिन्दुस्तान संवाद। नौबतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को वन विभाग की ओर से आयोजित एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने पौधारोपण किया। इस दौरान सांसद ने मेडिकल कॉलेज के सुविधाओं की जानकारी ली। सांसद साधना सिंह ने सेमिनार हॉल में प्राचार्य सहित मेडिकल कालेज से जुड़े लोगों से शिक्षा तथा जिला अस्पताल में डायलिसिस सहित अन्य सुविधाओं पर विस्तृत से चर्चा की। प्राचार्य डॉ अमित सिंह ने बताया की 31 जुलाई को जिला अस्पताल में नवनिर्मित भवनों सहित पूरी व्यवस्था हैंडओवर हो जाएगी। हैंडओवर होने के बाद जिला अस्पताल बदले स्वरूप में दिखेगा। मरीज़ों के लिए विभिन्न जांच सहित अन्य सुविधाएं मिलने लगेगी। सांसद ने कहा मेडिकल कालेज जनपद के लिए शौगात है। जिले की जनता को मेडिकल की हर सुविधा मिलनी चाहिये। वही अप...