धनबाद, दिसम्बर 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सदर अस्पताल के कर्मचारियों को नए सी-डैक सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एबीडीएम की ऋषिका सिन्हा के सहयोग से रांची से आए प्रशिक्षक शैलेंद्र प्रताप यह प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। अस्पतालों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और रिपोर्टिंग की पुरानी व्यवस्था को अब ई-डॉक के ई-सुश्रुत सॉफ्टवेयर से बदल दिया गया है। इसके सुचारू संचालन के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। शैलेंद्र प्रताप मंगलवार को धनबाद पहुंचे और अगले दिन उन्होंने ऋषिका सिन्हा के साथ अधीक्षक डॉ डीके गिंदोरिया से उनके कार्यालय में मुलाकात की। वहां पैथोलॉजी के डॉ गणेश कुमार और दंत रोग विभागाध्यक्ष डॉ शिवम भी मौजूद थे। प्रशिक्षक ने अधिकारियों को नए सॉफ्टवेयर ...