पूर्णिया, जून 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में कोरोना जांच को लेकर अब जांच की उपलब्धता सुनिश्चित हो गई है। कोरोना संदिग्ध रोगी मिलने के साथ कोरोना जांच शुरु हो जायगी। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया की जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना जांच के लिए कीट की सुविधा उपलब्ध नहीं थी। इसके लिए विभाग को लिखा गया था। अब विभाग की तरफ से कीट की सुविधा उपलब्ध हो गई है। उन्होंने बताया की अभी मेडिसिन विभाग में ऐसे रोगी नहीं आ रहे हैं। इसलिए कोरोना की जांच अभी शुरु नहीं की गई है। ऐसे रोगी के मामले सामने आने के साथ चिकित्सक की तरफ से जांच के लिए लिखा जायगा। इसके साथ जांच की सुविधा शुरु हो जायगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर सेंटर को तैयार रखा गया है। यहीं नहीं वार्ड की सुविधा भी ...