कुशीनगर, अगस्त 29 -- कुशीनगर। संयुक्त जिला चिकित्सालय से संबद्ध स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज की नई बिल्डिंग में बने कक्षों में संचालित होने वाले विभिन्न प्रकार के चिकित्सकीय कार्यों की सूची तो लगे महीनों बीत चुके हैं, लेकिन कुछ का ही संचालन शुरू हो पाया है। ऐसे में जिले के अलग-अलग हिस्सों से आए मरीजों को जगह-जगह भटकना पड़ता है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि जब तक स्टॉफ नहीं मिल जाते, तब तक इस बिल्डिंग में सभी एक जगह संचालित करना बहुत मुश्किल है। जिले का सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण कोने-कोने से तथा अगल-बगल के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं। यहां अभी भी पंजीकरण कराने से लेकर डॉक्टर के कक्ष तक पहुंचने फिर जांच और उसके बाद पुन: रिपोर्ट दिखाने के लिए मरीजों को पूरे दिन भटकना पड़ता है। क्योंकि पर्ची एमसीएच विंग में बनत...