हाथरस, दिसम्बर 22 -- मेडिकल के लिए दुष्कर्म पीड़िता को कटवाएं जा रहे चक्कर -(A) स्वास्थ्य: मेडिकल के लिए दुष्कर्म पीड़िता को कटवाएं जा रहे चक्कर कुछ माह पूर्व सादाबाद क्षेत्र की एक पीड़िता के साथ हुई थी घटना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर चक्कर कटवाने के आरोप हाथरस। पहले पीड़िता के साथ दरिंदगी हुई और अब आयु प्रमाण पत्र जारी किए जाने के नाम पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पुलिस और पीड़िता को कार्यालय के चक्कर कटवा रहे हैं। कई चक्कर काटने के बाद भी पीड़िता का आयु प्रमाण पत्र जारी नहीं हो सकता है। सोमवार को जब इस मामले की एक नेता को जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत इस का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से इस मामले में हो रही देरी को लेकर शिकायत की। तब कहीं जाकर अधिकारी हरकत में आए और पीड़िता का आयु प्रमाण पत्र जारी किए जाने को ले...