मेरठ, जून 2 -- गढ़ रोड स्थित मेडिकल कॉलेज के बाहर नगर निगम की ओर से वेंडिंग जोन बनाए जाने पर मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य ने आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कमिश्नर को पत्र भेज कर कहा है कि पहले से मेडिकल कॉलेज के बाहर जाम की स्थिति रहती है। इस कारण मरीज और एंबुलेंस को आने जाने में दिक्कत होती है। उन्होंने रविवार को मेडिकल कॉलेज के बाहर निर्माणदिन वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया और पाया कि इससे वहां की स्थिति और खराब हो जाएगी। इसके बाद उन्होंने कमिश्नर,डीएम,नगर आयुक्त को पत्र भेज कर आपत्ति दर्ज कराई है। जनहित में इस मामले में उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...