बरेली, मई 29 -- धार्मिक पहचान छिपाकर शारीरिक शोषण का शिकार हुई युवती की मेडिकल की प्रक्रिया के चलते बुधवार को बयान दर्ज नहीं हो पाए। पुलिस गुरुवार को कोर्ट में पीड़िता के बयान दर्ज कराएगी। शारीरिक शोषण का शिकार हुई युवती का मेडिकल कराने की प्रक्रिया दूसरे दिन बुधवार को भी चली। जिससे पुलिस पीड़िता को बयान दर्ज कराने कोर्ट नहीं भेज सकी। पुलिस गुरुवार को पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करायेगी। एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल की प्रक्रिया बुधवार को पूर्ण हो सकी। पुलिस गुरुवार को कोर्ट में बयान कराने की कार्रवाई करेगी। युवती का आरोप है कि दूसरे सामुदाय के युवक ने धार्मिक पहचान छिपाकर उससे संपर्क बढ़ाकर शारीरिक शोषण किया। उसका असली नाम पता चलने पर युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया तो आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी...