लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। मेडिकल की पीजी सीटों पर दाखिले के लिए कटऑफ जीरो परसेंटाइल किए जाने के खिलाफ उत्तर प्रदेश के डॉक्टर संगठन में नाराजगी है। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (फाइमा) ने इसके खिलाफ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। अब संगठन की यूपी इकाई भी इसके खिलाफ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को ज्ञापन सौंपने की तैयारी में है। दो चरणों की काउंसलिंग के बाद यूपी में तकरीबन 1200 सीटें खाली हैं। उत्तर प्रदेश में मेडिकल के पीजी कोर्स की 1200 खाली सीटों में से सभी निजी कॉलेजों में नॉन क्लीनिकल ब्रांच की हैं। दो चरणों की काउंसलिंग पूरी होने के बावजूद ये सीटें खाली रह गई हैं। तमाम मेडिकल कॉलेजों ने फीस घटाने या तकरीबन सरकारी मेडिकल कॉलेजों की फीस के बराबर खर्च पर दाखिला लेने का प्रस्ताव दिया। बावजूद इसक...