मेरठ, सितम्बर 17 -- मौसम के बदलाव के चलते अस्पतालों में वायरल, निमोनिया और फेफड़ों में संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं। सोमवार को मेडिकल अस्पताल के 50 बेड की इमरजेंसी में 92 मरीजों को भर्ती किया गया। इमरजेंसी से मरीजों को वार्ड में शिफ्ट कर बेड खाली कर मरीजों को भर्ती किया गया। मेडिकल इमरजेंसी वार्ड में अभी तक एक दिन में 40 से 50 मरीज भर्ती होते थे। मेडिकल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब एक ही दिन में 92 मरीजों को भर्ती किया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। मेडिसिन के प्रोफेसर डॉ. अरविंद कुमार एवं डॉ. गुप्ता ने बताया कि जो मरीज स्टेबिल होते रहे उनको वार्ड में शिफ्ट करते रहे और इमरजेंसी में जो भर्ती होने पहुंचा उसको भर्ती किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...