लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- लखीमपुर, संवाददाता। खीरी जिले जल्द ही रेडियो पर बीमारियों, इलाज, इलाज की नयी तकनीकी के साथ शिक्षा और कृषि की जानकारी मिलेगी। इसके लिए लखीमपुर मेडिकल कालेज में सामुदायिक रेडियो स्टेशन खुलेगा। दूरसंचार विभाग ने इसके लिए लेटर जारी कर दिया है। इसका उद्घाटन नवरात्र में होगा। प्रसारण मंत्रालय, गृह मंत्रालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस एवं दूरसंचार विभाग ने मेडिकल कॉलेज लखीमपुर खीरी को सामुदायिक रेडियो स्टेशन खोलने की स्वीकृति दे दी है। प्राचार्य डा.वाणी गुप्ता ने कहा कि लगभग तीन माह पहले संकाय सदस्यों के सामने सामुदायिक रेडियो स्टेशन खोलने का विचार रखा गया। इच्छुक संकाय सदस्य का नाम पूछने पर डॉ. इन्द्रेश ने अपनी सहमति दी। प्राचार्य व अन्य संकाय सदस्यों ने मिलकर रेडियो स्टेशन को मेडिकल कॉलेज में ज...