अंबेडकर नगर, दिसम्बर 27 -- अम्बेडकरनगर। डीएम अनुपम शुक्ल की अध्यक्षता में महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में जिले के 506 आंगनबाड़ी केंद्रों को 'सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र' के रूप में विकसित किए के लिए एक वृहद एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में संबंधित ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों और ग्राम सचिवों और आईसीडीएस विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी समस्त मुख्य एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया। डीएम ने कहा कि सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र योजना का उद्देश्य बच्चों के पोषण और पूर्व-प्राथमिक शिक्षा के स्तर को आधुनिक संसाधनों के माध्यम से बेहतर बनाना है। 506 केंद्रों के सुदृढ़ीकरण और अपग्रेडेशन का कार्य हर हाल में 20 जनवरी 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...