एटा, सितम्बर 11 -- गुरुवार को मेडिकल कालेज में डा. बलवीर सिंह प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण करने के बाद निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मरीजों को बेहतर इलाज दिलाने के निर्देश दिए। नवागत प्राचार्य ने दोपहर में सबसे पहले मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंचकर मरीजों की दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने इमरजेंसी में मौजूद स्टाफ से मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर सीएमएस डा. एस चंद्रा से संचालन की जानकारी ली। डायलेसिस यूनिट का निरीक्षण कर रखरखाव में सुधार करने के निर्देश दिए। प्राचार्य परिसर में बने भवनों का निरीक्षण करते हुए पुराने अस्पताल में स्थापित सीटी स्केन यूनिट देखने पहुंचे। प्राइवेट संस्था ने नई बिल्डिंग में लगायी गई सीटी स्केन से मरीजों की जांच की जा रही है। जिस पर उन्होंने अत्...