एटा, अक्टूबर 2 -- गुरुवार को मेडिकल कालेज इमरजेंसी में बीपी-सुगर और हार्ट अटैक पड़ने से गंभीर हालत में पहुंचे मरीजों को लेकर परिजन पहुंचे। जहां परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने मरीजों को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह 7.50 बजे ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र के गांव खेरिया निवासी 60 वर्षीय दयाराम पुत्र दीप सिंह को परिवारीजन गंभीर हालत में लेकर मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुचे। इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने दयाराम को जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि दयाराम की सुबह हालत बिगड़ गई। सुगर और बीपी डाउन होने से उनको सांस लेने में दिक्कत होने लगी। मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंचे। वहां पर चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। बुधवार शाम 5.10 बजे सीने में दर्द की शिकायत करने पर परिवारीजन 42 वर्षीय कैलाश चंद्र पुत्र अजयपाल को लेकर मेडिकल कालेज इमरज...