हजारीबाग, मई 27 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि । अशोक नगर कैनरी रोड से निकली भव्य कलश यात्रा ने हजारीबाग को भक्ति और श्रद्धा के रंग में सराबोर कर दिया। श्री सद्गुरु कबीर प्रकट महोत्सव एवं बरसाइत पूजा महोत्सव के शुभारंभ पर निकली इस शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। तीन दिवसीय यह आयोजन 26 से 28 मई तक चलेगा, जिसमें विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, सत्संग और भजन संध्या का आयोजन किया गया है। कलश यात्रा का नेतृत्व झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के संस्थापक बटेश्वर प्रसाद मेहता ने किया। इस अवसर पर जगन्नाथ पुरी से पधारे महंत जगदीश दास विशेष आकर्षण रहे। सुबह 9 बजे अशोक नगर से आरंभ हुई यात्रा झील परिसर तक पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल भरा। इसके पश्चात यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः आयोजन स्थल पर पहुंची। रास्ते भर भज...