आजमगढ़, अक्टूबर 6 -- चक्रपानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में नियमित मेडिकल कचरा उठाने की व्यवस्था नहीं है। मेडिकल कचरा प्रबंधन के लिए सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी अस्पताल परिसर में गड्ढा खोद कर खुले में ही मेडिकल वेस्ट फेंक दिया जाता है। मेडिकल कचरा से उठ रही दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं। इससे मिट्टी और भूगर्व जल दोनों के दूषित होने का खतरा बना हुआ है। राजकीय मेडिकल कालेज में मेडिकल वेस्ट निस्तारण की जिम्मेदारी वायोमेडिकल वेस्ट मैजेटमेंट की है। कंपनी की जिम्मेदारी है कि कचरे के उठान के लिए हर रोज गाड़ी भेजे। लेकिन मेडिकल कालेज में गाड़ी नियमित नहीं आती है। कचरा रखने के लिए मेडिकल कालेज परिसर में कोई व्यवस्था भी नहीं है। मेडिकल कालेज से निकलने वाले कचरे को परिसर में इमरजेंसी और ओपीडी से 50 मीटर की दूरी पर गड्...