धनबाद, जनवरी 17 -- धनबाद, संवाददाता धनबाद मेडिकल अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति विभाग के वार्ड के समीप शुक्रवार की शाम बाथरूम में एक महिला का अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में व्यक्ति को दबोचा गया। महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि बाथरूम में नहाने के दौरान व्यक्ति उसका वीडियो बना रहा था। इसी दौरान महिला ने हो-हल्ला किया। इसके बाद अस्पताल कर्मियों और मरीज के परिजनों की भीड़ जुट गई। भीड़ जमा होने के बाद अस्पताल में व्यक्ति ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होता देख अस्पताल में मौजूद होमगार्ड के जवानों ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। जानकारी के अनुसार गोविंदपुर निवासी रामानंदन राम के बेटे अजीत राम (40) को होमगार्ड के जवानों ने महिला का अश्लील वीडियो बनाते पकड़ लिया। जवानों ने आरक्षी चौकी में उसे पुलिसकर्मियों को सौंप दिया। वहीं आरक्षी...