बिजनौर, जुलाई 8 -- मेडिकल अस्पताल में जल्द ही डे केयर कैंसर सेंटर खुलेगा। शासन स्तर से इसकी प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। शासन ने इस सेंटर के नोडल चिकित्सक के अलावा प्रशिक्षण के लिए डॉक्टर व स्टाफ के नाम मांगे थे, जो भेज दिए गए हैं। सेंटर खुलने की विशिष्ट तारीख की अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन काफी जल्द इसके शुरू होने की संभावना है। बिजनौर जनपद का भी चयन उत्तर प्रदेश में खुलने वाले कैंसर डे केयर सेंटरों में हुआ है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने 2025-26 के बजट में 200 कैंसर सेंटर खोलने की घोषणा की थी, जिसमें बिजनौर भी शामिल है। यह डे केयर सेंटर इसी साल (2025) खुलने की उम्मीद है। हालांकि, इसकी कोई विशिष्ट तारीख अभी तक घोषित नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इसके शुरू होने की संभावना है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल डिप्टी सीएमओ डा. अनिल कुमार सिंह ने...