सिद्धार्थ, अगस्त 21 -- सिद्धार्थनगर। कक्षा एक से 12 तक अध्यनरत दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र बर्डपुर में किया गया। कैंप में 110 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें से 87 बच्चों को प्रमाण पत्र के लिए चिन्हित किया गया। इसमें बौद्धिक अक्षम के 59, श्रवण बाधित के पांच, दृष्टि दिव्यांग के एक, सेरेब्रलपाल्सी/अस्थि दिव्यांग के 22 जबकि 13 बच्चों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। 10 बच्चों को प्रमाण पत्र के लिए अपात्र पाया गया। चिकित्सकों की टीम में आर्थो सर्जन डॉ. विमल द्विवेदी, नेत्र सर्जन डॉ.आरके वर्मा, ईएनटी सर्जन डॉ. संजय कुमार शर्मा, साइकेट्रिस्ट डॉ. पीयूष शुक्ल, ऑडियोलॉजिस्ट बृजदीप कुमार, ऑप्ट्रोमेट्रिस्ट हरीशचंद्र शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...