सिद्धार्थ, अगस्त 27 -- शोहरतगढ़। शोहरतगढ़ बीआरसी में मंगलवार को कक्षा एक से 12 तक अध्यनरत दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल एसेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 90 बच्चों की जांच की गई। इसमें से 67 बच्चों का प्रमाणपत्र के लिए पात्र पाया गया। जिला समन्यवक समेकित शिक्षा करुणापति त्रिपाठी ने बताया कि कैंप में 90 बच्चों की जांच की गई। इसमें से 67 बच्चों को प्रमाण पत्र के लिए चिन्हित किया गया। 13 बच्चों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया और 10 बच्चों को प्रमाण पत्र के लिए अपात्र पाया गया। शिविर में माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज/संयुक्त जिला चिकित्सालय से आर्थो सर्जन डॉ. विमल द्विवेदी, नेत्र सर्जन डॉ.ऋषि त्रिपाठी, ईएनटी सर्जन डॉ.संजय कुमार शर्मा, साइकेट्रिस्ट डॉ.पीयूष शुक्ल, बृजदीप कुमार, अतुल कुमार आद...