मेरठ, जनवरी 23 -- मेरठ विकास प्राधिकरण और नगर निगम ने गुरुवार को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर पांडव नगर स्थित डी ब्लॉक के पार्क में हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। कॉलोनी वासियों ने पार्क में हुए अवैध निर्माण की शिकायत मंडलायुक्त से की थी। मंडलायुक्त ने नगर निगम और मेडा को पार्क को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए थे। मेडा सचिव आनंद कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को दोनों विभागों के प्रवर्तन दलों ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पार्क पर अतिक्रमण मिला, जिससे पार्क का क्षेत्रफल कम हो गया था। प्रवर्तन टीम ने पार्क पर अतिक्रमण कर की गई 4.5 मीटर लंबी दीवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया और पार्क पर अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी है। आनंद कुमार सिंह ने बताया की पांडव नगर आवासीय योजना मेरठ विकास प्राधिकरण की है जो नगर निगम के हैंड...