बस्ती, जुलाई 7 -- बस्ती। गौर पुलिस ने करमा गांव में खेत में मेड़ बांधने को लेकर मारपीट में केस दर्ज किया है। गांव की हसीबुन निशा ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह अपने खेत में बेटे मोहम्मद शाहिद के साथ में मेड़ बांध रही थी। तभी गांव के अनवर अली, अबरार अहमद व अन्य ने मेड़ पर मिट्टी रखने से मना किया और विवाद करने लगे। मारपीट भी की, जिसमें हसीबुन निशा और उनके बेटे को चोट आई। प्रभारी निरीक्षक गौर परमाशंकर यादव ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...