बदायूं, दिसम्बर 18 -- बिनावर, संवाददाता। फसल की रखवाली को लगाई गई लकड़ी को उखाड़ने के विरोध में दबंगों ने किसान के साथ की मारपीट कर दी। पीड़ित किसान ने पुलिस को चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना बिनावर क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया बीते रोज गांव के ही दबंग देवेंद्र ,जोगिंदर,जयपाल व उदयवीर खेत की मेड़ पर लगी लकड़ियों को लेकर गाली गलौज करते हुए खेत पर पहुंच गए और विवाद करने लगे। उसके साथ मारपीट करने लगे। शोर सुनकर पास में खेत की रखवाली कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। जिसके बाद दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल को मेडिकल परीक्षण और इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थ...