संवाददाता, नवम्बर 8 -- यूपी के शाहजहांपुर में मेड़ के विवाद में किसान की गोली मारकर हत्या के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी मामूली कहासुनी के बाद तमंचा निकालकर फायर करते नजर आ रहा है। शाहजहांपुर जिले के परौर थाना क्षेत्र गहोडी गांव में बुधवार को बदायूं के उसावां वार्ड चार निवासी अरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वार्ड सात के कल्लू सिंह की मेड़ काटने को लेकर अरवेश से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद कल्लू अपने भाई और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ बाइक से खेत पर पहुंचा और तमंचे से फायर कर दिया। गोली लगने से अरवेश की मौत हो गई। गुरुवार को इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में कल्लू कह रहा है गाली क्यों दे रहे हो और अरवेश जवाब दे रहा है, हम गाली क्यों देंगे। यह भी पढ़ें- यूपी: BJP नेता की ...