नई दिल्ली, जनवरी 14 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। अब मेट्रो के प्रमुख स्टेशनों से यात्रियों को अपने घरों तक जाने के लिए किफायती दर पर भारत टैक्सी मिलेगी। इसके लिए डीएमआरसी ने बुधवार को सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड के साथ एमओयू साइन किया। डीएमआरसी के मुताबिक, शुरुआती चरण में मेट्रो के 10 बड़े स्टेशनों से यह सेवा शुरू होगी, लेकिन पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अभी दो स्टेशनों से इस सेवा को शुरू किया जा रहा है। डीएमआरसी के प्रवक्ता ने बताया कि मेट्रो स्टेशनों से इंटीग्रेटेड लास्ट माइल कनेक्टिविटी सर्विस शुरू होने पर यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी। इससे एनसीआर के शहरी इलाकों में बिना रुकावट के लोग आवागमन कर सकेंगे। इस पहल का मकसद दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को बेहतर बनाना है। दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या को दूर करने के लिए पर्यावरण अनुकूल ट्रांसपोर...