नोएडा, जून 6 -- नोएडा में एक नाइजीरियन महिला बेहोश पाई गई। जानकारी के मुताबिक वह नोएडा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने नाइजीरिया से आई थी और गाजियाबाद के कौशांबी मेट्रो स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिली। उसे सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने एक अज्ञात ई-रिक्शा ड्राइवर पर लूटपाट का आरोप लगाया है। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने शून्य अपराध संख्या पर मुकदमा दर्ज कर केस गाजियाबाद ट्रांसफर कर दिया है। सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवती कौशल राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान द्वारा 21 मई से तीन जून तक आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने यहां आई है। गुरुवार रात संस्थान के एक अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई कि नाइजीरियाई युवती अतिलोलो दो जून को संस्थान से बाहर गई थी, लेकिन वह त...