लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, संवाददाता। आलमबाग मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को स्कैनिंग के दौरान एक यात्री की बैग से पिस्टल का कारतूस बरामद हुआ है। जांच टीम ने यात्री व कारतूस को पुलिस के हवाले कर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक आलमबाग मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को स्कैनिंग के दौरान एक यात्री की बैग में कारतूस मिला। जिसके बाद यात्री को रोक कर उससे पूछताछ की गई। यात्री की पहचान जौनपुर के मुसैफी अजीज के रूप में हुई है। मेट्रो स्टेशन के स्कैनर पर तैनात आरक्षी अभिषेक कुमार में बैग से कारतूस बरामद कर यात्री को आलमबाग पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरक्षी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कारतूस उसका नहीं है। किसी ने उसे फंसान...