लखनऊ, सितम्बर 6 -- लखनऊ मेट्रो के आठ वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को ट्रांसपोर्टनगर डिपो में एक कार्यक्रम आयोजित कर उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित किया गया। हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में तेरह करोड़वें यात्री व गोस्मार्ट कार्ड इस्तेमाल करने वाले तीन यात्रियों को गिफ्ट वाउचर दिए गए। ट्रासंपोर्ट नगर डिपो में मेट्रो के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि वर्ष 2017 से शुरू हुई मेट्रो सेवाएं आज राजधानी के लिए सुरक्षित, तेज, आरामदायक और पर्यावरण अनुकूल यात्रा का प्रतीक बन चुकी हैं। मुख्य अतिथि परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव ने मेट्रो सेवाओं की प्रशंसा की। बाद में मेट्रो ट्रेन में यात्रा कर यात्रियों से बातचीत की। मेट्रो के निदेशक (वित्त) शील कुमार मित्तल, निदेशक (ऑपरेशंस) प्रशांत मिश्रा और निदेश...