नई दिल्ली, अगस्त 25 -- डीएमआरसी द्वारा दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने का किराया बढ़ा दिया गया है। सामान्य लाइनों पर एक रुपये से चार रुपये और एयरपोर्ट लाइन पर पांच रुपये तक की वृद्धि की गई है। मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली भाजपा का चुनावी वादा याद दिलाते हुए कहा, आपने छात्रों के लिए मेट्रो फ्री करने की बात कही थी। उन्होंने पूछा, मेट्रो का किराया कैसे बढ़ गया?आप ने याद दिलाया चुनावी वादा दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ने के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो ट्वीट किए गए। पहले ट्वीट में दिल्ली भाजपा का चुनावी वादा याद दिलाते हुए लिखा- चुनाव से पहले संकल्प पत्र में भाजपा का वादा था, छात्रों के लिए मेट्रो फ्री करेंगे। चुनाव के बाद, मेट्रो के किराए में 10% बढ़ोतरी। आप नेता ने हमला...