रुद्रपुर, जून 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता।मेट्रोपोलिस के निवासियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में पहुंच कर प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर सोसायटी में विगत दिनों गैस रिसाव से बड़ी घटना की जांच कराये जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा कि मेट्रोपॉलिस सिटी में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक अनुभवहीन व्यक्ति द्वारा चलाए जा रहे सीवर कार्य के दौरान गैस पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा, जिससे तेज गैस रिसाव शुरू हो गया। घटना के बाद सोसायटी में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए।सोसायटी में विगत एक माह से एमआरडब्ल्यूए द्वारा सीवर का कार्य कराया जा रहा है। 7 जून को दोपहर लगभग 1 बजे जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई के दौरान 4 इंच की गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। आरोप है कि यह कार्य एक अनुभवहीन व्यक्ति को...