मेरठ, अगस्त 29 -- मुंड़ाली। गांव में कमेटी संचालक तीन लोगों के 30 लाख रुपये फरार हो गया। लोगों ने कमेटी के लिए जमानती बने व्यक्ति के घर डेरा डाल लिया। जमानती ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जमानती ने अब सीओ किठौर से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जमील पुत्र शराफत निवासी गांव राधना ने गुरुवार को मऊखास गांव स्थित सीओ किठौर को शिकायत पत्र दिया। बताया कि गांव में 20 लोगों ने 3 हजार रुपये प्रतिमाह की कमेटी डाली थी। कमेटी संचालक तीन लोग मुख्य थे। वह उनके साथ में लोगों के रुपये का जमानती बना हुआ था। कमेट में जमा लोगों के 30 लाख रुपये लेकर गांव के तीनों कमेटी संचालक फरार हो गए। जिसके बाद अब लोगों ने उसके घर डेरा डाल दिया है। लोग बार बार उससे अपना जमा किया हुआ पैसा मांग रहे हैं। जबकि उसके पास उनका पैसा नहीं है। पीड़ित ने...