रुद्रपुर, जनवरी 24 -- रुद्रपुर। सिडकुल पंतनगर के सेक्टर-9 स्थित मेटलमैन कंपनी (एमएफटी) में शुक्रवार को कंपनी के प्रबंध निदेशक नवनीत जयरथ के 76वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन कंपनी और जिला अस्पताल के संयुक्त सहयोग से किया गया। इस दौरान कंपनी के 70 कर्मचारियों ने रक्तदान किया। कंपनी निदेशक निशांत जयरथ और सचिन बेम्बी ने कहा कि रक्तदान महादान है, जिससे कई जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। इस दौरान प्लांट हेड संजय सिंह, सीओओ एसजी मूंदड़ा, एचआर हेड संजय राय सहित आदित्य, अरुण, अविलेश, हिमांशु, सुमित, कमल तोमर, प्रदीप पांडे, अंतिम वाजपेई, आकांक्षा, विश्वास जोशी, मुकेश सिंह, राजकुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...