गंगापार, सितम्बर 7 -- मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को विकास खंड मेजा के 275 बूथों पर बीएलओ मौजूद होकर 18 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को जोड़ने व जो मतदाता दिवंगत हो गए उन्हें हटाने व नाम संशोधन में जुटे रहे। इस दौरान इन बूथों की निगरानी के लिए लगाए गए दो दर्जन से अधिक सुपरवाइजर बूथों पर पहुंच बीएलओ के कार्यो को देखा। नए मतदाता कितने बनाए गए, कितने नाम संशोधन किए गए इसकी जानकारी ली। सुपरवाइजर भुनेश्वर प्रसाद तिवारी ने बताया कि उन्होंने मेजा के कई बूथों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें बूथ दंडी स्वामी गुनई गहरपुर इंटर कालेज में तैनात किए गए बीएलओ वीरेन्द्र यादव का कार्य सराहनीय रहा। एसडीएम सुरेन्द्र प्रताप यादव ने बताया कि उन्होंने बीएलओ के कार्यो की निगरानी के लिए 24 पर्यवेक्षक लगा रखा है, शिकायत आने पर बीएलओ को नोटिस भेज कार्रवाई की...