गंगापार, जुलाई 11 -- मेजा के पीएसी जवान की छत से नीचे गिरने से सोनभद्र में मौत हो गयी। जैसे ही यह जानकारी उसके पैतृक गांव उपरौड़ा के दूलम का पूरा पहुंची हड़कंप मच गया। शोकाकुल परिजन तत्काल शव लेने के लिए सोनभद्र गए और वहां से शव घर ले आये। जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मेजा थाना क्षेत्र उपरौड़ा दूलम का पूरा निवासी 45 वर्षीय अरविंद यादव उर्फ बब्बू 2012 से पीएसी में बतौर फालोवर सोनभद्र में 48 वीं वाहिनी पीएसी में तैनात थे, वहीं पत्नी के साथ ही निवास करते थे। जिसकी छत से गिरने के कारण मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...